India News (इंडिया न्यूज), Chole Bhature: दिल्ली में एक महिला को छोले भटूरे में मरी हुई छिपकली मिली और वह हैरान रह गई। दरअसल दिल्ली की सड़कों पर सड़क किनारे खाने वाले एक रेस्टोरेंट का वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। जिसमें ग्राहक को खाने में मरी हुई छिपकली परोसी गई। इस रेस्टोरेंट की पहचान राजकमल छोले भटूरे के रूप में की गई। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि महिला को छिपकली से भरा बर्तन लापरवाही से दिया गया था, वह गलत खाने पर गुस्से में चिल्ला रही थी।

Telangana: पानी की टंकी में मिला शव, तेलंगाना का है मामला -IndiaNews

 

खाने में परोसी मरी हुई छिपकली

बता दें कि, महिला खाने के शौकीनों से कहती सुनाई देती है कि वे खाने की दुकान से बाहर निकल जाएं और संबंधित स्टॉल से कुछ भी न खाएं। यहां से पानी भी न लें। इसमें भी कुछ हो सकता है। इसके बाद महिला किसी से पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल करने का आग्रह करती है, ताकि मामले को आगे बढ़ाया जा सके और कानूनी कार्रवाई की जा सके। वहीं थोड़ी देर बाद छोले भटूरे स्टॉल के मालिक ने ग्राहक से इस परेशानी के लिए माफी मांगी। उन्होंने अपने स्टॉल और उसके उत्पादों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि मैदे में छिपकली थी…मैं अपने मजदूर से हुई गलती स्वीकार करता हूं। मैं ध्यान रखूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो।

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया -IndiaNews