पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है, हकीकी आजादी मार्च में फायरिंग हुई है जिसमें कथित तौर पर इमरान खान को दोनो पैरों में गोली लगी पाकिस्तान की समाचार एजेंसी ARY न्यूज के मुताबिक इमरान खान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वो खतरे से बाहर आ गए है।
इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले पर पाकिस्तान के प्रधामंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है उन्होंने हमले की तत्काल रिपोर्ट मांगी है शहबाज शरीफ ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और मुख्य सचिव पंजाब से तत्काल रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिए है।
हमलावर हुआ गिरफ्तार
इस बात पर संदेह है कि पुलिस ने गोली चलवाई हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है हमलावर ने इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर फायरिंग की थी, इमरान खान के सुरक्षाकर्मियों ने तेजी से कंटेनर को सुरक्षित किया और कथित तौर पर हमलावर को दबोच लिया घटना के बाद फौरन इमरान खान को अस्पताल ले जाया गया बताया जा रहा है कि कुछ इमरान समर्थक कंटेनर के ऊपर थे, उन्हें भी गोली लगी है पंजाब प्रांत के गवर्नर और इमरान खान के एक सहयोगी फैसल जावेद को गोली लगी है।
ये भी पढ़े- Pakistan News: पाकिस्तान में इमरान खान पर हुआ गोली से हमला, क्या पुलिस ने की फायरिंग?