India News (इंडिया न्यूज), Death Line on Hand: मृत्‍यु ही जीवन का अंतिम सत्‍य है क्‍योंकि जिस व्‍यक्ति का जन्‍म हुआ है, उसकी मृत्‍यु भी निश्चित है। फिर भी लोगों को मरने पर डर होता। सभी के मन में यह जानने की अक्सर जिज्ञासा रहती है कि वह कितने साल जिएगा, उसका जीवन कैसा रहेगा। क्योंकि  इसका जवाब हस्‍तरेखा शास्‍त्र की मदद जाना जा सकता है साथ ही व्‍यक्ति की आयु कितनी रहेगी? साथ ही उसे बीमारी या दुर्घटना होने की आशंका है या फिर नहीं। हालांकि कब किसका अंत का समय आ जाए यह कोई नही बता सकता है। फिर भी इस बारे में हस्‍तरेखा के जरिए कुछ अंदाजा लगाया सकता है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी ये खास बातें।

हस्‍तरेखा के जरिए कैसे जानते हैं जीवन के बारे में-

  • हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, अगर किसी व्‍यक्ति व्यक्ति के हाथ पर स्टार बना हुआ हो तो ऐसे लोगों की मृत्‍यु स्वभाविक नहीं होती है। वे अकाल बीमारी हत्या या आत्महत्या के कारण काल के गाल में समाते हैं।
  • यदि जीवन रेखा को कोई और आड़ी रेखा रोक दे या फिर आपकी रेखा काट दे तो उसकी बहुत कम उम्र में भी मृत्‍यु हो सकती है।
  • अगर किसी व्यक्ति की हथेली में जीवन रेखा के अंत पर बिंदु होने जैसा चिन्ह हो तो ऐसे जातक की मृत्यु बीमारी या एक्सिडेंट के कारण होने की आशंका बनी रहती है। यदि हस्‍तरेखा का बड़ा जानकार हो तो वह इसका अध्‍ययन करके यह भी बता सकता है कि व्‍यक्ति की मृत्‍यु किस बीमारी से हो सकती है।
  • यदि व्यक्ति की जीवन रेखा स्पष्ट, गहरी और गुलाबीपन लिए हुए हो, इसके साथ ही 3 अलग-अलग हिस्‍सों में बंटी हुई हो तो ऐसे जातक की मृत्‍यु कम उम्र में ही होती है।
  • अगर जीवन रेखा शुरुआत में गहरी और मोटी हो लेकिन आगे की ओर पतली रहती है तो ऐसे में व्‍यक्ति की मृत्यु बेहद कष्टपूर्ण होती है। उसे बीमारी धीरे-धीरे अशक्‍त बनाती है और बहुत कष्‍ट के बाद ही मौत होती है। ऐसे लोगों को मौत के वक्त भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।

ये भी पढ़े-