Death threat to Honey Singh: बॉलीवुड स्टार सिंगर और रैपर हनी सिंह को  जान से मारने की धमकी दी गई है। ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई की ग्रुप के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने दी है। हनी सिंह के स्टाफ ने इसकी शिकायत दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी है। जानकारी के मुताबिक हनी सिंह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की है।

 इस मामले में रैपर हनी सिंह ने कहा, ” मैं अमेरिका में था जब मेरे प्रबंधक को धमकी भरे फोन आए जिसमें मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी। मैंने पुलिस आयुक्त को शिकायत दी है और उन्होंने कहा कि वे इसकी जांच करेंगे। मुझे लगता है कि स्पेशल सेल इसकी जांच करेगी। मैंने उन्हें सारी जानकारी और सबूत दे दिए हैं”

 

बता दें कि इससे पहले मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ चर्चित पंजाबी संगर सिद्धु मुस्से  वाला की  हत्या का भी आरोपी है। उसने खुद सोशल मीडिया के जरिए उनकी हत्या की बात की थी। इसके अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ग्रुप के मेंबर गोल्डी बराड़ सलमान खान को मारने की भी धमकी दे चुके है।

आईएसआई से है संबंध

मोस्टवांटेड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ पर पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या, ड्रग और हथियार तस्करी समेत 23 से अधिक केस  हैं। जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि गोल्डी बराड़ पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर काम करता रहा है। साथ ही उसके लिए एक नेटवर्क तैयार किया था।