India News(इंडिया न्यूज), Wayanad Landslide: केरल के वायनाड में मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बता दें कि जब वायनाड में भूस्खलन हुआ था तब 6 लोगों की मौत हुई थी लेकिन ये बताने में काफी दर्दनाक सा प्रतीत होता है लेकिन अब संख्या 387 के पार हो चुके हैं, कई घर उजड़े, कईयों की जिंदगी उजड़ी। इस बीच इस हादसे से जुड़ी अपडेट्स हमारे सामने है जो कि हम आपसे साझा करने जा रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
Bihar के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत, कई झुलसे
मौत के आंकड़े बढ़कर हुए 387
बचाव दल आज खोज के लिए केन हिल जाएगा, लेकिन वहां और लोगों के जाने पर रोक रहेगी। दरअसल, रविवार को खोज के लिए गए 18 लोग वहां पहाड़ पर फंस गए थे। इसलिए वहां और लोगों के जाने पर रोक रहेगी। साथ ही फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए आज प्रयास किए जाएंगे।
180 लापता
मुंडक्कई भूस्खलन में लापता लोगों की तलाश आज चलियार नदी में जारी रहेगी। पंचायत सदस्यों के नेतृत्व में एक खोज दल सुबह 8 बजे प्रत्येक वार्ड में उतरेगा और लापता लोगों की तलाश करेगा। प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण में तेजी लाने के लिए सेना से चार और विशेष रूप से प्रशिक्षित ‘कुत्तों’ को मेरठ से हवाई मार्ग से वायनाड लाया जाएगा।
फिर से खुले स्कूल
दूसरी ओर, लगातार छुट्टियों के बाद आज से वायनाड में स्कूल भी खुल गए। जिन स्कूलों में राहत शिविर चल रहे हैं, वहां छुट्टियां जारी रहेंगी। इसके अलावा भूस्खलन क्षेत्र के पुराने कंटूर मैप को ड्रोन के जरिए तैयार नए मैप से मिलाकर और क्षेत्र में मिट्टी और चट्टान जमा होने के बाद ऊंचाई में अंतर की गणना करके आगे की जांच की जाएगी।