India News (इंडिया न्यूज), DeepSeek On Arunachal Pradesh: चीन के नए AI मॉडल DeepSeek ने टेक मार्केट और पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है। चीन के DeepSeek AI ने GPT जैसी AI चैटबॉट दिग्गज कंपनियों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। कई AI आधारित अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में सोमवार को भारी गिरावट आई है। पूरी दुनिया हैरान है, लेकिन जिस AI DeepSeek ने पूरी दुनिया को डरा दिया है, वह भारत के पूर्वोत्तर भारतीय राज्यों खासकर अरुणाचल प्रदेश पर सवालों के जवाब देने से इनकार कर रहा है। इस बात का पता सभी को तब चला जब सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा।

डीपसीक ने इस सवाल का नहीं दिया जवाब

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, X पर एक यूजर ने दावा किया कि DeepSeek चैटबॉट ने अरुणाचल प्रदेश के बारे में सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद इसके द्वारा शेयर की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। फिर क्या, कई यूजर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल पूछकर पोस्ट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने AI को एक प्रॉम्प्ट दिया, जिसमें लिखा था, “अरुणाचल प्रदेश एक भारतीय राज्य है” जिस पर चैटबॉट ने जवाब दिया, “क्षमा करें, यह मेरे मौजूदा दायरे से बाहर है। चलिए कुछ और बात करते हैं।” जब AI से पूछा गया, “भारत के पूर्वोत्तर राज्यों के नाम बताएं।” तो AI ने भी यही जवाब दिया।

महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद बेचैन हुए PM Modi, CM Yogi को घुमाया 4 बार फोन, आनन-फानन में मुख्यमंत्री ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

अमेरिका में आ गया भूचाल

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, DeepSeek चीन में बना एक AI स्टार्टअप है। इसके संस्थापक लियांग वेनफेंग हैं। इस स्टार्टअप ने हाल ही में अपना AI चैटबॉट DeepSeek-R1 रिलीज किया है। रिलीज होने के कुछ ही समय में यह पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया। सबसे खास बात यह है कि यह OpenAI के ChatGPT को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप भी बन गया है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, DeepSeek-R1 पावर्ड इस AI चैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का इस्तेमाल करके ट्रेन किया गया था। ऐसे में इसकी कीमत 6 मिलियन डॉलर (करीब 52 करोड़ रुपये) से भी कम थी। वहीं, ChatGPT को बनाने में करीब 10 गुना ज्यादा पैसे खर्च हुए हैं।

किरोड़ी लाल मीणा की चिट्ठी से हुए कृषि और ग्रामीण मंत्री नाराज! ऐसा क्या लिखा विधानसभा अध्यक्ष को…