India news इंडिया न्यूज़, Lady Mafias of UP: यूपी के मोस्‍ट वांटेड माफियाओं के नाम में लेडी डॉन दीप्ति बहल पर यूपी पुलिस ने 5 लाख रुपये का इनाम रखा है। दीप्ति ऐसी अकेली महिला माफिया है, जिस पर इतना बड़ा इनाम सरकार द्वारा रखा गया है । इस पर 100 से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं। जिसकी तलाश पुलिस को काफी समय से चल रही है। दीप्ति के अपराधों की कहानी नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जुड़ी है। दीप्ति बहल पर हत्या अपहरण के मामले पर सिर्फ केस दर्ज नहीं है, बल्कि इसके उपर कई हजार करोड़ रुपये की ठगी में शामिल होने के आरोपों में भी मामले दर्ज किए गए हैं।

  • कौन है माफिया दीप्ति बहल?
  • क्‍या है बाइक बोट घोटाला?

कौन है माफिया दीप्ति बहल?

बता दें कि दीप्ति बहल उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में कंकरखेड़ा के बद्रीपुरम की रहने वाली यह करीब 4 साल से फरार चल रही है। इसके ऊपर करीब 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में शामिल होने के आरोप में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं। बता दें कि दीप्ति बहल की तलाश सिर्फ यूपी पुलिस को ही नहीं बल्कि देश की कई एजेंसी भी चार साल से ढूंढ रही हैं। इनके पति का नाम संजय भाटी है जिसके वकील पवन कसाना के मुताबिक, दीप्ति बहल इस घोटाले में बेकसूर है।

क्‍या है बाइक बोट घोटाला?

मोस्‍ट वांटेड लेडी माफिया दीप्ति बहल के पति संजय भाटी की कंपनी गर्वित इनोवेटिव प्रमोटर्स लिमिटेड ने अगस्त 2017 में बाइक बोट स्कीम लॉन्च की थी. इस स्‍कीम के तहत बाइक टैक्सी की शुरुआत की गई थी. इसमें एक व्यक्ति को एकमुश्त 62,100 रुपये का निवेश करना था. वादा किया गया था कि निवेशकों को एक साल तक 9,765 रुपये हर महीने दिए जाएंगे. पैसों के लालच में बहुत लोगों ने स्‍कीम में निवेश किया. बाद में 2019 की शुरुआत में भाटी की कंपनी गायब हो गई।

 

ये भी पढ़े: आतंकी संगठन अलकायदा ने अतीक-अशरफ की हत्या पर भारत को धमकी, बदला लेने की बात कही