India News (इंडिया न्यूज), Rajnath Singh On Pahalgam Terror Attack : मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान भी सामने आ गया है। रक्षा मंत्री ने कहा है कि, हम हर जरूरी कदम उठाएंगे. इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। भारत को डराया नहीं जा सकता। आतंकवाद के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है। इस हमले में हमारे देश ने कई निर्दोष नागरीकों को खोया है। उन्होंने कहा कि धर्म को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया।
‘हमले का करारा जवाब दिया जाएगा’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का एक-एक नागरिक इस कायरतापूर्ण हरकत के खिलाफ एकजुट है। रक्षा मंत्री ने देशवासियों को आश्वस्त किया है कि भारत सरकार इस घटना को लेकर वो हर कदम उठाएगी जो जरूरी और उपयुक्त होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हम सिर्फ उन लोगों तक नहीं पहुंचेंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया, बल्कि उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर हिंदुस्तान के खिलाफ ये साजिशें रची हैं। भारत एक पूरानी सभ्याता है, इसको किसी भी तरह से डराया नहीं जा सकता है। इसके जिम्मेदारों को आने वाले समय में जोरदार तरीके से जवाब दिया जाएगा।
एनआईए करेगी पहलगाम आतंकी हमले की जांच
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच की जिम्मेदारी एनआईए को सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंच गई है। मंगलवार को पहलगाम हिल स्टेशन पर हुए हमले में दो विदेशियों समेत 28 पर्यटकों की मौत हो गई थी और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए थे।
इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा की गई है। वहीं, दिल्ली में एक के बाद एक उच्च स्तरीय बैठकें हो रही हैं। इसके अलावा दिल्ली में शाम को CCE की बैठक भी होगी, जिसमें भारत के आगे के फैसलों पर चर्चा होगा।