India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को भुज एयरबेस पहुंचे। उन्होंने यहां जवानों से मुलाकात की। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि समय आने पर हम पूरी पिक्चर दिखाएंगे। रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना की तारीफ की है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भुज में कहा, “यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमारी वायुसेना की पहुंच पाकिस्तान के हर कोने तक है, यह पूरी तरह साबित हो चुका है। आज स्थिति यह है कि भारत के लड़ाकू विमान बिना सीमा पार किए यहां से उनके देश के हर कोने पर हमला करने में सक्षम हैं। पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे आपने पाकिस्तान की धरती पर मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, और बाद में की गई कार्रवाई में उनके कई एयरबेस को नष्ट कर दिया।”

‘पाकिस्तान को दिन में तारे दिखा दिए’

राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ की तारीफ की। उन्होंने कहा, ”ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को पाकिस्तान ने खुद स्वीकार किया है। हमारे देश में एक बहुत पुरानी कहावत है और वो है – दिन में तारे दिखाना। लेकिन भारत में बनी ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन की रोशनी दिखाई है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की हर जगह तारीफ हो रही है, जिसमें डीआरडीओ द्वारा बनाए गए ‘आकाश’ और दूसरे रडार सिस्टम ने जबरदस्त भूमिका निभाई है।”

आज से ठीक 11 दिन बाद धरती पर आएंगे शनि महराज! इन 5 राशियों का होगा बेडा पार, लेकिन अगर किए ये 6 काम तो 7 पीढ़ियों तक को भुगतना पड़ेगा अंजाम

ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान

भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचा। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने अहम भूमिका निभाई। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 5 विमानों को मार गिराया। इसमें 2 लड़ाकू विमान शामिल थे।

बिहार सरकार ने महिलाओं की दूर कर दी सबसे बड़ी मुसीबत, CM नीतीश कुमार ने दी ऐसी सौगात, सफर करना होगा आसान