India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tejas Special Screening: बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ (Tejas) को लेकर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसे देख फैंस एक्ट्रेस काफी तारीफ कर रहे हैं। सब को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, कंगना ने दिल्ली में भारतीय वायु सेना सभागार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) और IAF अधिकारियों के लिए फिल्म तेजस की स्क्रीनिंग रखी।
कंगना ने शेयर की पोस्ट
इस अहम पल की कुछ फोटोज कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘रक्षा बलों और हमारे सैनिकों को समर्पित एक फिल्म देखना एक रोमांचक अनुभव था जिसमें इतने सारे सैनिक और खुद माननीय रक्षा मंत्री थे।
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है फिल्म
एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म की स्क्रीनिंग की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में कंगना ने तेजस पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया है। फिल्म की पूरी कहानी तेजस के इर्द-गिर्द ही घूमती रहती है।
ये भी पढ़ें –