India News(इंडिया न्यूज),Delhi Pollution Today: दिल्ली में वायु प्रदूषण का काफी स्तर पर बढ़ गया था लेकिन पिछले दिनों में बारिश होने की वजह से दिल्लीवासियों को वायु प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिली थी। वहीं, रविवार (12 नवंबर) की रात दिवाली के अवसर पर प्रतिबंध होने के बावजूद पटाखे फोड़ने से सब स्वाहा हो गई। दिवाली के बाद सोमवार (13 नवंबर) को दिल्ली की दिल्ली की हवा में फिर से जहर घुल गई। बता दें कि ‘IQAIR’ के अनुसार, सोमवार को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली बन गया था।
बता दें, दिल्ली में रविवार को दिवाली के दिन आठ वर्षों में सबसे ठीक-ठाक वायु गुणवत्ता दर्ज की गई थी। जहां दिल्ली की गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 24 घंटे के भीतर शाम चार बजे 218 दर्ज किया गया था। वहीं, रविवार देर रात तक पटाखे फोड़ने के बाद प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई। एक्यूआई 450 से ऊपर दर्ज किया गया।
हवा में पटाखों ने घोला जहर
दिल्ली में सोमवार सुबह सात बजे AQI 275 दर्ज किया गया जो शाम चार बजे के बाद बढ़कर 358 हो गया। बता दें, सोमवार शाम चार बजे के बाद 24 घंटों में एक्यूआई गाजियाबाद में 186 से बढ़कर 349, गुरुग्राम में 193 से 349, ग्रेटर नोएडा में 165 से 342, नोएडा में 189 से 363 और फरीदाबाद में 172 से 370 हो गया। इन जगहों पर प्रतिबंधित होने के बावजूद भी जमकर पटाखे फोड़े जाने की खबरें आ रही हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी (419), बवाना (407), आरके पुरम (402) और मुंडका (403) सहित कुछ क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी (एक्यूआई 400 और 450 के बीच) तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ेंः-
- Petrol-Diesel Price Today: वैश्विक स्तर पर पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव, जानिए ताजा अपडेट
- Aaj Ka Rashifal: क्या कहती है आज की आपकी राशि, जानें कैसा रहेगा आपका दिन