India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली में लगातार प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई उपाए किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में ऐप आधारित दिल्ली से बाहर की रजिस्ट्रेशन वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पहले से हीं GRAP-4 लागू कर दिया गया है।
- दिल्ली के प्रदूषण में केवल 31% ही दिल्ली की भागीदारी
- दिल्ली के सभी स्कूल 9- 18 नवंबर तक बंद
दिल्ली के प्रदूषण में दिल्ली का योगदान
इस बात की जानकारी देते हुए कहा गया कि Delhi Air Pollution में केवल 31% ही दिल्ली की भागीदारी है। उसमें भी 30-35% वाहनों के प्रदूषण के कारण समस्या हो रही है। इसके अलावा दूसरे राज्यों की गाड़ियों के कारण दिल्ली के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली के सभी स्कूलों को 9- 18 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। दिल्ली सरकार द्वारा इससे पहले 10 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने या ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश दिया गया था। वहीं 10वीं और 12वीं की क्लास स्कूलों में चलाई जा रही है।
शिक्षा निदेशक ने क्या कहा?
बता दें कि स्कूल बंद करने के आदेश शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी किया गया। आदेश जारी करते हुए कहा कि गंभीर एक्यूआई की वजह से लागू ग्रैप-4 और निकट भविष्य में इसमें सुधार नहीं दिखने की आईएमडी के अनुमान को देखते हुए 2023-24 के सत्र में सर्दियों की छुट्टियों को पहले करने का आदेश दिया जाता है। ताकि स्कूल पूरी तरह बंद रहें और बच्चे-शिक्षक घर पर रह सकते हैं। सभी स्कूल 9-18 नवंबर तक सर्दियों की छुट्टियां रखेंगे। स्कूलों के प्रमुख तुरंत यह जानकारी अभिभावकों को को दें।
यह भी पढ़ेंः-
- Israel-Hamas War: हमास का खेल होगा अब खत्म! इजरायल ने किया यह काम
- Nitish Kumar: विधानसभा में दिए बयान पर नीतीश कुमार ने मांगी माफी, जानें क्या कहा
- GST का दायरा बढ़ाने में जुटा केंद्र सरकार, वित्त मंत्री सीतारमण ने दिये ये संकेत