India News (इंडिया न्यूज), Delhi Air Pollution: दिल्ली में बीते कुछ दिनों से प्रदूषण का स्तर काफी गिर गया था, लेकिन दशहरा के त्योहार के साथ राजधानी दिल्ली की हवा में प्रदुषण काफी कम दर्ज किया गया। हवाओं के चलने की वजह सुबह से ही प्रदूषण का स्तर कम हो रहा। मंगलवार को दिल्ली में एवरेज प्रदूषण का स्तर 236 रहा। वहीं, 12 बजे यह सिमट कर 220 तक पहुंचा। वहीं बढ़ते प्रदूषण पर लेकर दिल्ली में लोगों ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर इंडिया गेट के पास एक साइकिल चालक सुयोग सालुखे ने कहा, “सर्दियां अभी शुरू भी नहीं हुई हैं लेकिन प्रदूषण का स्तर पहले से ही बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “साइकिल चालकों के रूप में, जब हम सुबह 5 बजे अपने घर से बाहर निकलते हैं, तो हम उम्मीद करते हैं कि हवा शुद्ध होगी लेकिन आजकल ऐसा नहीं है। इसका हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।”
दिल्ली में लाल किले के पास रहने वाले राकेश ने कहा कि पहले, हम यहां से जामा मस्जिद, भागीरथ पैलेस, लगभग 4.30 बजे पैदल चलते थे। हम सुबह 8-9 बजे तक चल सकते थे। अब, हम केवल आधे घंटे के लिए दीवार लगा पा रहे हैं क्योंकि प्रदूषण बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मुख्य कारण वाहनों की आवाजाही है।”
बिष्णु कुमार पाल ने प्रदूषण को लेकर कहा कि”प्रदूषण बहुत अधिक है। मैं गुवाहाटी से हूं और कल ही यहां आया हूं। वहां प्रदूषण इतना अधिक नहीं है। मैं मास्क लेकर आया हूं, हर कोई यह होना चाहिए। मैं वृद्ध हूं, मुझे प्रदूषण के कारण सांस लेने में समस्या हो सकती है इसलिए मुझे सुरक्षित रहने की जरूरत है।”
कहा रहा कितना AQI
- फरीदाबाद- 179
- गाजियाबाद- 218
- ग्रेटर नोएडा- 248
- गुरुग्राम- 158
- नोएडा- 170
6 दिनों तक खराब रहेगी दिल्ली की हवा
आईआईटीएम के पूर्वानुमान के अनुसार 24 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर खराब रहा। 25 अक्टूबर को प्रदूषण का स्तर बेहद खराब बना रह सकता है। इसके बाद 26 और 27 अक्टूबर को यह कम होकर खराब स्तर पर पहुंच सकता है। इसके बाद अगले छह दिनों तक यह खराब से बेहद खराब रहेगा।
मेट्रों के फेरों में हुआ इजाफा
राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए DMRC (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने एक बड़ा फैसला लिए है। DMRC ने अब मेट्रो के फेरों में इजाफा किया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो में बुधवार से प्रत्येक कार्य दिवस के दिन 40 फेरे ज्यादा लगेंगे। जिसके चलते एनसीआर के लोगों को फायदा होगा और निजी वाहन छोड़कर मेट्रो में सफर करना ज्यादा सहूलियत भरा हो जाएगा।
इस बारे में डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा कि मौजूदा समय में मेट्रो प्रतिदिन करीब 4300 फेरे लगाती है। सीएक्यूएम के निर्देश को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक कार्य दिवस (सोमवार से शुक्रवार) को 40 फेरे ज्यादा लगाएगी। इसलिए मेट्रो प्रतिदिन करीब 4340 फेरे लगाएगी।
यह भी पढ़ेंः-
- Jeep Falls In Ditch: कैलाश यात्रियों को लेकर आ रही जीप गिरी खाई में, चार की मौत
- Viral Video: आखिर क्यों ‘Zombie’ बनी अमेरिका की महिलाएं? वजह जानकर रह जाएंगें हैरान