India News (इंडिया न्यूज), Delhi Pollution Update: दिवाली के बाद दिल्ली में सांस लेना भी दूभर हो गया है। पिछले दिनों कुछ सुधार दर्ज की गई थी लेकिन वापस हालात जस के तस हो गए हैं। मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। जिससे दिल्ली के वायुमंडल में एक बार फिर स्मॉग की चादर बिछ रही है। इससे दृश्यता में लोगों को परेशानी होने लगी है। साथ ही हवा भी दमघोंटू हो रही है। हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीते मंगलवार को राजधानी के पांच इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 या उससे ऊपर यानी “गंभीर” श्रेणी में दर्ज किया गया है। अनुमान है कि आगामी कुछ दिनों तक दिल्लों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिलने वाली है।
रैंकिंग में दिल्ली टॉप पर
सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की हवा इन दिनों देश में सबसे प्रदूषित है। अगर विश्व स्तर नजर डालें तो दिल्ली अब प्रदूषण के मामले में टॉप पर आ चुकी है। रिपोर्ट से पता चलता है कि विश्व के सबसे प्रदूषित 110 राष्ट्रों की लिस्ट में देश के तीन शहरों को शामिल किया गया है। जो कि दिल्ली,कोलकाता और मुंबई हैं। स्विस फर्म आईक्यूएयर की लाइव रैंकिंग में पता चला कि 22 नवंबर को राजधानी दिल्ली पहले नंबर पर है।
स्मॉग की परत
यहां AQI 400 पार
- जहांगीरपुरी – 426
- अलीपुर-415
- बवाना – 443
- द्वारका सेक्टर आठ- 409
- मुंडका – 424
- जहांगीरपुरी-434
- वजीरपुर – 400
- विवेक विहार-418
- सोनिया विहार-416
AQI कब अच्छा, कब खराब
- एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’,
- 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’,
- 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’,
- 201 से 300 के बीच ‘खराब’,
- 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’
- 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’
यह भी पढ़ें:-
- नेपाल में फिर हिली धरती, तीव्रता सुनकर कांप उठेंगे आप
- पीएम सुनक ने निभाया अपना वादा, वित्त मंत्री ने बजट में पेश किया कर कटौती का मसौदा