India News (इंडिया न्यूज), BJP Victory Hero in Delhi Chunav: दिल्ली चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता से दूर ही नहीं बल्कि बहुत दूर चली गई है। हालांकि बीजेपी की इस जीत में कई लोगों की अहम भूमिका रही है। खुद पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की भूमिका अहम रही। लेकिन, इस जीत के बाद अब फिर से उस नेता की चर्चा शुरू हो गई है, जिसने ‘आप’ की न सिर्फ जड़ें हिलाईं बल्कि उसे जड़ से उखाड़ फेंका। जानिए दिल्ली में बीजेपी की जीत का असली सूत्रधार कौन है?

दिल्ली में भाजपा की जीत के सूत्रधार

अब दिल्ली में भाजपा युग की शुरुआत हो चुकी है। मोदी युग की शुरुआत में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की भूमिका अहम है। लेकिन, एक ऐसा चेहरा सामने आया है, जो भाजपा में था जरूर, लेकिन दिखाई नहीं दे रहा था। यह चेहरा कहीं गुमनामी में था या यूं कहें कि ज्यादा हाईलाइट नहीं हुआ। लेकिन, अमित शाह और मोदी की सूझबूझ भरी निगाहों ने अचानक उस चेहरे को राष्ट्रीय पटल पर ला खड़ा किया।

आखिर कौन हैं बैजयंत पांडा?

इस चेहरे के बारे में कहा जा रहा है कि उस शख्स ने देश में 24 साल तक सत्ता में रहे एक मुख्यमंत्री को उखाड़ फेंका था। अब उसी शख्स के नेतृत्व में दिल्ली में 10-11 साल से मजबूती से जमी आप सरकार को भी उखाड़ फेंका है। दरअसल, ओडिशा की केंद्रपाड़ा सीट से लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा को हाल ही में दिल्ली भाजपा का प्रभारी नियुक्त किया गया था। हाल ही में बैजयंत पांडा की कुशल रणनीति की वजह से ओडिशा में 24 साल पुरानी नवीन पटनायक सरकार का अंत हो गया।

MahaKumbh 2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बोले— “यही सनातन की शक्ति है”

नगर निगम चुनाव में बचाई भाजपा की लाज

दिल्ली के पिछले नगर निगम चुनाव में बैजयंत पांडा ने ही बीजेपी की लाज बचाई थी। हर कोई मान रहा था कि बीजेपी की हालत खराब होगी, लेकिन पांडा की कुशल रणनीति के चलते बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कड़ी टक्कर दी। अब दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद एक बार फिर बीजेपी में उनका परचम लहराने वाला है। हरियाणा में जीत के बाद बीजेपी ने बैजयंत पांडा को दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रभारी और गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया था।

BJP की जबरदस्त वापसी पर CM मोहन यादव ने दी प्रतिक्रिया, बोले— ‘आप-दा से मुक्त हुआ दिल्ली…’