India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025 : बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी भरकम जीत हासिल की है, 27 साल का सूखा खत्म करके अब दिल्ली को जल्द ही बीजेपी की मुख्यमंत्री मिल जाएगा। इस जीत के बाद से बीजेपी का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। अब इसी कड़ी में बंगाल बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए सीएम ममता बनर्जी को चेतावनी दे दी है। इसके बाद से बंगाल में राजनीति गर्मा गई है।

असल में सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार (8 फरवरी) को ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि, देखिए, अगली बारी आपकी है। 27 साल बाद सत्ता में बीजेपी के वापस आने पर पत्रकारों से बात करते हुए सुवेंदु अधिकारी ने खुशी जताते हुए कहा, दिल्ली की जीत हमारी है, 2026 में बंगाल की बारी।

CM Yogi ने ले लिया अयोध्‍या के हार का बदला, 8 महीने में पलट दी बाजी, अखिलेश यादव के ‘पोस्टर बॉय’ को दिखाई औकात

दिल्ली में मिली जीत को बताया ऐतिहासिक

सुवेंदु अधिकारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और झूठ की राजनीति के अंत की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता से किए वादों के साथ धोखा किया और भ्रष्टाचार में लिप्त रही, जिसका जवाब दिल्ली की जनता ने दे दिया। सुवेंदु अधिकारी ने आगे दिल्ली को लेकर कहा कि यह देश की राजधानी है और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर बनाना चाहिए था, लेकिन आम आदमी पार्टी ने इसे बर्बाद कर दिया।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में जिस तरह देश में विकास हुआ है, वही दिल्ली में भी होना चाहिए था। उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार ने यमुना एक्सप्रेस वे और अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित किया, लेकिन दिल्ली सरकार इसे संभालने में विफल रही।

केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

सुवेंदु अधिकारी ने केजरीवाल और आप पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी चुनाव के दौरान ही भगवान बजरंगबली की भक्ति दिखाती है, जबकि असल में यह सिर्फ एक दिखावा होता है। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड बनवाकर मुफ्त बिजली-पानी जैसी सुविधाएं दीं, जिससे देश की सुरक्षा को खतरा है। उन्होंने कहा कि देश में जितनी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधियां हुई हैं, उनमें केजरीवाल की भूमिका रही है, ठीक वैसे ही जैसे पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का शासन इस तरह की गतिविधियों का समर्थन करता है।

सबसे पहले दिल्ली का लुटा हुआ पैसा वापस दिलवाएँगे, PM मोदी की इस बात पर झूम उठे दिल्ली वाले