India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में कल यानी कि 8 फरवरी को चुनाव नतीजे सामने आ जाएंगे। अभी तक ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी भारी बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाते हुए दिख रही है। वहीं आप दूसरे नंबर पर है और कांग्रेस तो कुछ एग्जिट पोल्स में खाता भी नहीं खोल पाई है। एग्जिट पोल्स में बीजेपी को विजय दिखाने के बाद अब सबके मन में ये सवाल उठ रहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी किसको सीएम की कमान सौंपेगी। फिलहाल अभी तक पार्टी की तरफ से कोई भी सीएम फेस सामने नहीं आया है। लेकिन कई ऐसे बड़े चेहरे हैं, जो इस रेस में चल रहे हैं।
दिल्ली में सीएम फेस को लेकर जो नाम रेस में आगे चल रहे हैं, उनमें सबसे महत्वपूर्ण नाम प्रवेश साहिब सिंह वर्मा का है। इसके अलावा उत्तर-पूर्वी दिल्ली से तीसरी बार सांसद मनोज तिवारी, नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मीनाक्षी लेखी का नाम भी सीएम की पोस्ट के लिए आगे चल रहा है।
सीएम पद को लेकर बीजेपी की स्ट्रैटजी
हाल के समय में अलग-अलग राज्यों में हुए चुनावों में जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने ऐसे फैसले लिए हैं, जो किसी ने सोचे नहीं थे। यूपी, एमपी , राजस्थान और छत्तीसगढ़ ऐसा ही कुछ हुआ है। सांसद योगी आदित्यनाथ को अचानक यूपी का मुख्यमंत्री बना दिया गया था। वैसे ही मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नेता रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर उनकी जगह मोहन यादव को राज्य की कमान सौंप दी गई और बाद में शिवराज को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री बनाकर लाया गया। फिर राजस्थान में वसुंधरा राजे का वर्चस्व खत्म कर उनकी जगह भजनलाल शर्मा को दी गई। छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह को हटाकर एक आदिवासी चेहरे विष्णु देव साय को नया मुख्यमंत्री बना दिया गया।
कौन बनेगा दिल्ली का CM?
कुछ रिपोर्ट्स की माने तो दिल्ली सीएम की कुर्सी प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे इसलिए चल रहा है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था। प्रवेश वर्मा के सामने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं। प्रवेश वर्मा दो बार के सांसद और महरौली से विधायक रह चुके हैं। जानकारी के लिए बता दें कि प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री थे। इनके मनोज तिवारी भी दिल्ली की राजनीति के लिए बड़ा नाम हैं।
इसके अलावा दिल्ली में महिला वोटरों को जोड़कर रखना चाहती है तो वह दिल्ली को एक महिला सीएम भी दे सकती है। इस लिस्ट में सुषमा स्वराज के रूप में महिला मुख्यमंत्री दिया था। इस बार उसके पास महिला सीएम पोस्ट के लिए तीन प्रमुख दावेदार हैं। जिनमें स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी और बांसुरी स्वराज शामिल हैं। जहां स्मृति ईरानी और मीनाक्षी लेखी केंद्रीय मंत्री के रूप में काम कर चुकी हैं, वहीं बांसुरी पहली बार सांसद चुनी गई हैं और वो सुषमा स्वराज की बेटी हैं।
वहीं खबरों के मुताबिक उन चेहरों में से ही किसी को सीएम की कुर्सी मिले. ऐसा भी हो सकता है कि संगठन से किसी नेता को लाकर दिल्ली की कमान सौंप दी जाए और इन बड़े चेहरों में से कोई दो चेहरे डिप्टी सीएम बना दिए जाएं। हाल ही में हुए एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
Petrol Diesel Latest Price: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों का हुआ ऐलान, जानिए आपके शहर में क्या है कीमत?