India News (इंडिया न्यूज), CM Arvind Kejriwal : दिल्ली सीएम पर चल रहे आबकारी नीति घोटाले से जुड़े केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है और हाल ही में सीएम कोर्ट के सामने पेश हुए हैं। जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। सीएम कोर्ट में तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे। न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर सीएम केजरीवाल आज यानी गुरुवार को अदालत में पेश हुए थे।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल इस वक्त सीबीआई व ईडी की पड़ताल के दौरान न्यायिक हिरासत में रखे गए हैं। उन्हें तिहाड़ जेल में बंद रखा गया है। मनी लॉड्रिंग से जुड़े केस में ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें 26 जून को अरेस्ट किया था।

Arvind Kejriwal: इस ‘गंभीर बीमारी’ की चपेट में हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह का दावा

बता दें कि मनी लॉड्रिंग मामले अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी बै लेकिन सीबीआई ने जिस आरोप में गिरफ्तार किया था उसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका लंबित है।

Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर अमेरिकी रायनयिक ने फिर की टिप्पणी, कांग्रेस को लेकर भी कह दी बड़ी बात

आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त करते हुए कोर्ट ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआर‌एस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। यानी किसी को भी कोर्ट को किसी तरह की राहत नहीं मिली है।