India News (इंडिया न्यूज), AAP Congress After Delhi Election Result: दिल्ली के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं। शुरुआती काउंटिंग राउंड में बीजेपी के प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी तगड़ी टक्कर दे रही है लेकिन कांग्रेसियों को अपनी हालत पर रोना ही आ जाएगा। इस घमासान के बीच राहुल गांधी की एक प्लानिंग सामने आई है, जिससे बीजेपी का सारा गेम पलट सकता है। इस प्लानिंग को कांग्रेस के दिग्गज नेता ने खुद ही लीक कर दिया है। जिस पर अभी केजरीवाल की ओर से रिएक्शन तो बाकी है लेकिन मालूम होता है कि अंदर ही अंदर सीक्रेट सेटिंग हो गई है।
दरअसल, कांग्रेस की प्लानिंग को लेकर खुलासा किया है कांग्रेस के दिग्गज नेता संदीप दीक्षित ने, जो नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भी हैं। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन की संभावनाओं की हिंट दे डाली है। उन्होंने चुनाव नतीजों से एक दिन पहले ही कह दिया कि अगर दिल्ली में गठबंधन की स्थिति बनती है तो आखिरी फैसला आलाकमान का होगा। जीत की पूरी उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि ‘मतगणना बाकी है, देखते हैं क्या होता है। जल्द ही सारी स्थित सबके सामने आ जाएगी’। संदीप दीक्षित के मुंह से अगर गठबंधन की बात निकली है तो संभव है कि केजरीवाल और राहुल गांधी की इस पर सीक्रेट बात जरूर हुई होगी।
बता दें कि एक वक्त पर कांग्रेस का सहारा ले चुके केजरीवाल 2025 के चुनावों कैंपेन के दौरान राहुल गांधी पर आक्रामक रहे। उनका एक पोस्टर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें AAP के मुताबिक बेइमान नेताओं की लिस्ट में राहुल गांधी भी शामिल थे। केजरीवाल ने चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन से भी दूरी बना ली थी। ऐसे में अगर इन दोनों पार्टियों का गठबंधन हुआ तो दिल्ली का खेल तगड़ा हो जाएगा।