इंडिया न्यूज़, Delhi Covid-19 Corona Update : देशभर में कोरोना के मामलों लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं कुछ राज्यों में तो संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो शुक्रवार को 1,000 से कम मामले दर्ज किए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 899 नए मामले सामने आये है। फ़िलहाल दिल्ली में सक्रमण की दर 3.34 प्रतिशत पर बनी हुई है।
कोरोना से दिल्ली में इतनों ने गवाई अपनी जान
Delhi Corona Update
राजधानी में शुक्रवार को 4 लोगों ने जान गंवाई है। कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 18 लाख में पर पहुंच गई है जबकि मरने वालों की संख्या 26,188 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में गुरुवार को 1,032 ताजा कोरोना मामले और शून्य मृत्यु दर्ज की गई थी जबकि सकारात्मकता दर 3.64 प्रतिशत थी।
ये भी पढ़ें : जानिए आज का Corona Update, पिछले 24 घंटे में सामने आए 2,858 नए केस, 11 लोगों ने गंवाई जान
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube