निक्की यादव मर्डर केस में कोर्ट ने आरोपी साहिल गहलोत की पुलिस रिमांड दो दिन के लिए बढ़ा दी है। हालांकि, पुलिस ने तीन दिन की रिमांड की मांग की थी। निक्की यादव का शव 14 फरवरी को दिल्ली के बाहरी इलाके मित्रांव गांव में साहिल गहलोत के ढाबे के फ्रिज में मिला था। साहिल ने 9 फरवरी को निक्की की हत्या करने के बाद और उसी दिन दूसरी शादी कर ली थी। पुलिस ने दूसरी लड़की से शादी करने की साजिश रचने के आरोप में साहिल के पिता, उसके दो चचेरे भाई आशीष और नवीन और दो दोस्त अमर और लोकेश को भी गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि निक्की हत्याकांड मामले में बाकी 5 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।इससे पहले निक्की हत्याकांड में क्राइम ब्रांच ने साहिल समेत सभी छह आरोपियों को द्वारका कोर्ट में पेश किया।
3 साल पहले निक्की-साहिल ने कर ली थी शादी
पुलिस ने बताया कि निक्की और साहिल ने 1 अक्टूबर 2020 को नोएडा के डेल्टा 1 स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी। आर्य समाज मंदिर के अध्यक्ष ने बताया कि जो जरूरी दस्तावेज होते हैं वह मैंने उनसे लिए थे और उन्होने ग्वाह के साथ शादी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, साहिल के इस फैसले से उसका परिवार नाखुश था। साहिल के घर वालों ने ठीक 2 साल बाद 2022 में उसकी शादी कहीं और तय कर दी। पुलिस ने बताया कि जहां साहिल की शादी तय हुई थी, उसके परिवार वालों ने उसकी शादी की बात उनसे छुपा रखी थी।
क्या है पूरा मामला
9 फरवरी को साहिल मंगनी के बाद निक्की से मिलने उत्तम नगर में उसके फ्लैट पर आया और उसे अपनी कार से ले गया। शादी की बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जिसके बाद साहिल ने कार में ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोटकर निक्की की हत्या कर दी। वो काफी देर तक शव को लेकर इधर-उधर घूमता रहा और फिर उसने मित्रांव गांव में बने अपने ढाबे के फ्रिज में लाश को छिपा दिया।
लाश को फ्रिज में छिपाने के बाद साहिल ने अगले ही दिन 10 फरवरी को शादी कर ली। ढाबे में लाश छिपी होने की जानकारी वेस्टर्न रेंज वन क्राइम ब्रांच की टीम में के ऑफिसर एसआई सुरेश कुमार को मिली, जिसके बाद इस पूरी घटना सामने आ गई।
ये भी पढ़े- MP News: गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल