दिल्ली के रंजीत नगर में 12 अक्टूबर की रात कुछ युवकों के बीच इगड़ा हो गया। जिसमें तीन युवकों ने लाठी-डंडे से दूसरे तीन युवकों की जमकर मार पीटाई की घायलों में से दो युवकों नितेश व आलोक को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां इलाज के चलते एक युवक नितेश की मृत्यु हो गई। घटना को लेकर युवक के परिवार के साथ-साथ गांव वालों ने पुलिस के प्रति गहरा रोश प्रकट किया है।

डीसीपी ने क्या कहा?

डीसीपी मध्य जिला श्वेता चौहान के मुताबिक मामला 12 अक्टूबर की रात का है, जब नितेश, आलोक और मोंटी का उफीजा, अदनान और अब्बास से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान मुस्लिम युवकों ने लाठी और डंडे से बेरहमी से वार करके नितेश, मोंटी और आलोक को घायल कर दिया। जिसमें से गंभीर घायल नितेश और आलोक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करावाया गया। क्योकिं उस समय किसी ने कोई बयान दर्ज नहीं किया गया, इसलिए रंजीत नगर थाना पुलिस ने डीडी एंट्री के आधार पर एफआईआर ले ली थी, जिसके बाद रविवार को सुबह तीन बजे के करीब नितेश का अस्पताल में जान चली गयी। जिसके बाद एफआईआर में पुलिस ने हत्या की धारा की धारा भी लगा दी।

पुलिस को मिली घटना की सीसीटीवी फुटेज

घटना का सीसीटीवी फुटेज देकने पर पुलिस को पता चला की झगड़े की शुरुआत नितेश और आलोक ने की थी लेकिन बाद में दूसरा पक्ष उनपर हावी हो गया और उनके साथ मारपीट की। नितेश और आलोक का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। पुलिस के मुताबिक लड़ाई में कोई सांप्रदायिक मुद्दा शामिल नहीं है। दोनों गुटों का अलग-अलग समुदाय से होना केवल एक संयोग है। डीसीपी श्वेता चौहान ने बताया कि फरार आरोपि उफीजा, अदनान और अब्बास को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई जा चुकी है।