India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections : आज सुबह 7 बजे से दिल्ली में मतदान की शुरूआत हो गई है। मतदाता वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर कतार लगाए दिखाई दे रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शाम 6 बजे तक चलेगी। इस कड़ी में कई बार वोटर आईडी कार्ड खो जाने या फिर किसी और वजह से मतदाता वोट नहीं डाल पाते हैं। इस समस्या को दूर करने और दिल्ली में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई सारे प्रयास किए हैं। इसमें आयोग की तरफ से उन दस्तावेजों की लिस्ट जारी की गई है, जिनकी मदद से मतदाता वोटर आईडी कार्ड नहीं होने के बाद भी अपना वोट डाल सकेंगे। अगर अपना वोटर आईडी कार्ड कहीं रख दिया है या खो गया है, फिर भी आप वोट डाल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए।
निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कि गई डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट-
मतदाताओं की सहुलियत के लिए निर्वाचन आयोग ने ऐसे 12 डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की है, जिसकी मदद से लोग पोलिंग बूथ पर जाकर वोटर आईडी कार्ड न होने के बावजुद वोट डाल सकेंगे।
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- केंद्र सरकार/राज्य सरकार/पब्लिक सेक्टर यूनिट/पब्लिक लिमिटेड कंपनी का एम्पलाई कार्ड
- सांसद/विधायक/MLC द्वारा जारी किया सरकारी फोटो पहचान पत्र
- बैंक या पोस्ट ऑफिस से जारी हुआ फोटो सहित पासबुक
- पैन (PAN) कार्ड
- रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया का जारी किया नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर कार्ड
- मनरेगा (MNREGA) जॉब कार्ड
- श्रम मंत्रालय का हेल्थ बीमा स्मार्ट कार्ड
- समाज कल्याण मंत्रालय से जारी किया यूनिक डिसेबिलिटी पहचान पत्र (UDID)
- फोटो सहित पेंशन डॉक्यूमेंट
- आधार कार्ड
क्या दिल्ली में टूटेगा पिछली बार का वोटिंग रिकॉर्ड?
अगर हम पिछले दो विधानसभा चुनावों की बात करें तो राजधानी में 60% से ज्यादा वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा साल 2015 में रिकॉर्ड तोड़ 67.47% और 2020 में 62.60% वोटिंग हुई थी। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है। बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच कड़ी कट्टर देखने को मिल रही है। इस बार देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली की जनता तीसरी बार केजरीवाल पर विश्वास जताती है या फिर बीजेपी और कांग्रेस में से किसी को मौका दैती है। चुनाव नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
ठंड ने फिर दिखाए अपने रंग, ठिठुरन से लोगों का हुआ बुरा हाल, क्या झेलनी पड़ सकती है ठंड की मार!