India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी भारी विजय के साथ जीतते हुए दिख रही है। वहीं दुसरी तरफ आप पार्टी का बंटाधार हो गया है। केजरीवाल से लेकर मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता अपनी सीट हार गए हैं। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी अपनी सीट बचाने में सफल रही हैं और पार्टी की बची हुआ इज्जत बचा ली है। खास बात ये हैं कि इस बार बीजेपी को दिल्ली की मुस्लिम बहुल सीटों से भी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है। इसी कड़ी में मुस्तफाबाद सीट भी इसमें शामिल है।

यहां से दिल्ली दंगे के मुख्य आरोपी ताहिर हुसैन चुनाव लड़ रहा है। जबकि बीजेपी की तरफ से मोहन सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। वोटिंग वाले दिन मुस्तफाबाद सीट पर सबसे ज्यादा वोट पड़े थे। फिलहाल इस वक्त ताहिर हुसैन अंकित शर्मा की हत्या करने के मामले में जेल में है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी अंकित को मारकर नाले में फेंका

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर को उतारा था। ताहिर हुसैन अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में जेल की सजा काट रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो कर्मचारी अंकित शर्मा की मुस्लिम इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में ताहिर हुसैन, सलमान समेत 10 को आरोपी बनाया गया था। अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर 51 निशान थे। मुस्लिमों ने घेरकर अंकित शर्मा की हत्या कर दी थी और फिर बॉडी को नाले में फेंक दिया था। अंकित शर्मा के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।

पिछले चुनावों में आप ने बनाई थी सरकार

गौरतलब है कि, दिल्ली की 70 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म होने जा रहा है। 2020 के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 6 जनवरी को हुआ था। 8 फरवरी 2020 को एक चरण में सभी 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी और 11 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे। साल 2020 में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। आम आदमी पार्टी को 53.57% वोट शेयर मिला था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।

PM Modi 27 साल का सूखा खत्म होते ही करेंगे सबसे बड़ा ऐलान, आज रात ही होगा दिल्ली की किस्मत का फैसला

करारी हार के बीच AAP में सिर फुटव्वल शुरू, गुस्से में अपना पैर पटकते हुए केजरीवाल के घर पहुंचा ये बड़ा नेता, अपनी हार के लिए इसे ठहराया जिम्मेदार