India News (इंडिया न्यूज), Hindu Vidhayak In Okhla Seat: दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे कल यानी 8 फरवरी को आने वाले हैं। इससे पहले एग्जिट पोल में बीजेपी (BJP) के फेवर में नतीजे तय हो गए हैं। एग्जिट पोल के दौरान जो सीट सबसे ज्यादा चर्चाओं में रही वो है ओखला, जहां पर मुस्लिम कैंडिटेस्ट्स का वर्चस्व है। AIMIM से लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तक ने यहां से मुस्लिम कैंडिटेट्स को ही खड़ा किया है। हालांकि, यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सबसे बड़ा रिस्क लिया है। आगे जानें इस सीट पर क्या समीकरण हैं और क्या यहां पर हिंदू विधायक बैठेगा?

यमुना नदी के किनारे दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बसा है ओखला। बाटला हाउस, अबुल फजल एनक्लेव, जाकिर नगर, जोगाबाई, हाजी कॉलोनी, ओखला विहार, शाहीन बाग , नूर नगर, गफ्फार मंजिल जैसे इलाकों की ज्यादातर आबादी मुस्लिम है। यहां पर फिलहाल आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान बैठे हुए हैं। इस सीट में अबुल फजल एनक्लेव, जाकिर नगर , मदनपुर खादर पूर्व, मदनपुर खादर पश्चिम, सरिता विहार समेत 5 वॉर्ड हैं।

दिल्ली में अगर बनी BJP सरकार तो किसको मिलेगी CM की कुर्सी, केजरीवाल के सामने खड़ा ये शख्स है रेस में सबसे आगे

मुस्लिमों के गढ़ में सरिता विहार, मदनपुर खादर और जसोला में हिंदुओं की अच्छी खासी संख्या बताई जाती है। जिस पर भरोसा करते हुए बीजेपी ने ओखला से हिंदू कैंडिडेट मनीष चौधरी को उतारा है। अब दिलचस्प समीकरण ये भी है कि यहां पर तीन मेजर पार्टीज AAP, AIMIM और कांग्रेस ने मुस्लिम कैंडिडेट रखा है और यहीं गलती कर दी है क्योंकि अब इस इलाके के मुस्लिम वोटर्स बंट जाएंगे। इस त्रिकोणीय मुकाबले में ये सीट हिंदू कैंडिटेट यानी बीजेपी के हाथों में जा सकती है। इसके साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे भी बीजेपी को अच्छी खबर सुना रहे हैं।

कब जारी हुआ था देश में पहला एग्जिट पोल? कितना था सटीक और कैसे रहे नतीजे?