India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election Result: आज दिल्ली चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। शुरुआती रुझानों में बीजेपी (BJP) आगे चल रही है और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की पार्टी AAP भी कुछ कम नहीं है। इस बीच दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की बात करें तो इनमें से सबसे ज्यादा नजरें राजधानी की एक खास सीट पर टिकी हैं। जहां पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड कैंडिडेट्स प्लांट कर डाले हैं। आगे जानें इस सीट पर क्या समीकरण बन रहे हैं और ये सीट भाजपा के लिए कितनी अहमियत रखती है?
कौन सी है ये सीट?
दरअसल, दिल्ली में इस बार एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फैसले के दिन रुझानों में बीजेपी जरूर आगे चल रही है लेकिन केजरीवाल की पार्टी भी कुछ कम नहीं है। इन सबके बीच दिल्ली की एक सीट भाजपा के लिए इज्जत का सवाल बनी हुई है। ये अहम सीट है- करावल नगर विधानसभा सीट जहां पर बीजेपी के ब्रांड नेता कपिल मिश्रा पर दांव लगाया है।
AAP ने किया क्या खेल?
आम आदमी पार्टी ने इस सीट के समीकरण को हिलाने के लिए अपने पुराने प्रत्याशी मनोज त्यागी को प्लांट किया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली इस सीट पर मुकाबला तगड़ा रहता है, यहां पर बीजेपी का दशकों पुराना इतिहास भी है।
क्या है BJP का इतिहास?
भाजपा के लिए ये सीट इज्जत का सवाल इसलिए है क्योंकि करावल नगर विधानसभा सीट को पर अब तक हुए 7 विधानसभा चुनावों में 6 बार बीजेपी ही जीती है। सिर्फ एक बार साल 2015 में आम आदमी पार्टी ने ये सीट जीत ली थी। भाजपा का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट पर कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। बता दें कि शुरुआती काउंटिंग में बीजेपी प्रत्यारी कपिल मिश्रा आगे चल रहे हैं।