India News, (इंडिया न्यूज), Delhi Excise Policy: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस को लेकर ED की ओर से सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजी गया था। जिसमें उन्हें एजेंसी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। जिस पर केजरीवाल का जवाब आ गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे। सीएम ने ईडी को पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि “ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं।”

गौरव भाटिया का पलटवार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आज ईडी के समन में शामिल नहीं होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि, “…अरविंद केजरीवाल ने समन वापस लेने के लिए ईडी को पत्र लिखा। उन्होंने यह भी कहा कि 5 राज्यों में चुनाव हैं और मैं एक स्टार प्रचारक हूं इसलिए मैं समन का पालन नहीं करूंगा…जबकि डेटा कहता है कि आप को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नोटा से भी कम वोट मिले हैं…”

गौरव ने आगे कहा कि, “…’कट्टर बेईमान’ अरविंद केजरीवाल जो कभी कहते थे कि हमें भारत से भ्रष्टाचार मिटाना है, अब इतने भ्रष्ट व्यक्ति बन गए हैं” कौन सोचता है कि वह कानून से ऊपर है। अरविंद केजरीवाल घबराए हुए हैं और कह रहे हैं ‘लागा चुनरी में दाग छुपाऊं कैसे, क्या है भ्रष्टाचार ईडी के पास जाऊं कैसे’…”

‘अवैध समन’

दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, “दो बार समन मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखा और पूछा कि उन्हें एजेंसी ने क्यों बुलाया? ईडी ने अभी तक अरविंद केजरीवाल के सवालों का जवाब नहीं दिया है। ईडी के अधिकारियों को भी पता है कि समन अवैध है, वे नहीं बता सकते.” सच्चाई ये है कि उन्हें बीजेपी दफ्तर से आदेश मिला है…आज सिर्फ इंडिया ब्लॉक के लोगों को बुलाया गया है. डेढ़ साल की जांच के बावजूद एक रुपये का भी सबूत नहीं मिला…ये समन है सिर्फ लोकसभा चुनाव के कारण। लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक साथ आ रही हैं और इसलिए बीजेपी ईडी के जरिए विपक्ष को खत्म करना चाहती है।”

 

पहले भी ED ने भेजा था समन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति मामले में ED के द्वारा जारी समन पर कटाक्ष किया है। उन्होंने इस समन को अवैध बताते हुए वापस लेने की बात कही है। इसके अलावा अपने जीवन को लेकर कहा कि इसमें छिपाने के लिए कुछ नहीं है।

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ED ने 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। वहीं, इससे पहले 20 दिसंबर यानि बुधवार को सीएम केजरीवाल के  10-दिवसीय विपश्यना ध्यान पाठ्यक्रम के लिए एक अज्ञात स्थान में जाने की खबर सामने आई।

सीएम केजरीवाल ने क्या कहा?

दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा, “ED का यह समन भी एजेंसी द्वारा जारी किए गए पिछले समन की तरह अवैध है। ED को इस समन को वापस लेना चाहिए क्योंकि यह राजनीति से प्रेरित है। मैंने अपना जीवन ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीया है। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।”

2 नवंबर को पेश होना था

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को 2 नवंबर को बुलाया था। हालांकि, बीते दिनों हुए पांच राज्यों में चुनाव अभियान का हवाला देते हुए केजरीवाल ने एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।

Also Read:-