दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर हो रही राजनीति गर्म है। इस मामले में बीजेपी ने फिर घोटाले को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया था। बीजेपी का जारी किया गया यह स्टिंग घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में एक आरोपी अम‍ित अरोड़ा से जुड़ा है। जिसपर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी से चार दिन के अंदर सीबीआई जांच करवाने की बात कही है।

मनीष स‍िसोद‍िया का पलटवार।

स्‍ट‍िंग ऑपरेशन पर पलटवार करते हुए मनीष स‍िसोद‍िया ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा क‍ि मेरे यहां पर सीबीआई की रेड कराई गई थी। लेक‍िन सीबीआई को कुछ नहीं म‍िला, अगर यह स्‍ट‍िंग सही है तो चार द‍िन के अंदर सीबीआई जांच करके मुझे ग‍िरफ्तार कर ले। उन्‍होंने आरोप लगाया क‍ि अगर ऐसा नहीं होता है समझ लें क‍ि यह मेरे खिलाफ साज‍िश रची गई है।

सीबीआई जांच की मांग।

ड‍िप्‍टी सीएम ने स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला। मेरे लॉकर की जांच की गई, लेक‍िन उसमें बच्चे का झुनझुना मिला। अब ये स्टिंग लेकर आये हैं। मैं बीजेपी से आग्रह करना चाहता हूं कि इसको आज अभी सीबीआई जांच के ल‍िए दीज‍िए।

ये भी पढ़ें- Hyderabad Crime: हैदराबाद में दो युवकों ने किया 14 साल की नाबालिग का रेप, दोनो आरोपी गिरफ्तार।