India News (इंडिया न्यूज), Delhi Fire: कल देश ने धूमधाम से दिवाली मनाई। लेकिन दिल्ली में 100 से अधिक जगह से आग लगने की घटना सामने आई है। इस साल दिल्ली में दमकल विभाग के पास आग लगने की लगभग100 से अधिक कॉल आई हैं। खबर एजेंसी की मानें तो दिवाली पर दिल्ली के साथ -साथ एनसीआर के इलाकों में आग लगने की खबर सामने आई है। न्यूज एजेंसी को मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली अग्निशमन सेवा को दिवाली की शाम आग लगने की घटनाओं की कुल 100 कॉल दर्ज की गई हैं। ऐसे में पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही है।
गुरुग्राम पीछे नहीं
इस बार दिवाली पर गुरुग्राम के कई इलाकों से भी आग लगने की घटना सामने आई है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई। सूचना मिलते ही दमकल की टीम पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें:-