Delhi Girl Dragged Case: दिल्ली के कंझावला इलाके में रविवार, 1 जनवरी को 20 साल की लड़की के साथ हुई बर्बरता ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दिल्ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने भी इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली एलजी ने इस मामले को लेकर एक ट्वीट किा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “कंझावला-सुल्‍तानपुरी में आज सुबह हुए अमानवीय अपराध से मेरा सिर शर्म से झुक गया है। मैं ऐसा करने वालों की हैवानियत भरी असंवेदनहीनता से हैरान हूं।”

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजधानी दिल्ली के कंझावला इलाके में रविवार, 1 जनवरी को स्कूटी पर सवार एक युवती को कुछ युवकों ने पहले कार से टक्कर मार दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी सहायता करने के बजाय घायल युवती को करीब 10 किलोमीटर तक कार से घसीटते हुए ले गए। जिससे पीड़िता की मौत हो गई है। रविवार तड़के 4 बजकर 11 मिनट पर जब इलाके के राहगीरों ने सड़क पर युवती का शव पड़ा देखा, तो उन्होनें पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि युवती को ऐसी हालत में देख दिल दहल गया।

Also Read: नए साल के जश्न के बीच राजधानी में हैवानियत, कई किलोमीटर तक युवती को कार से घसीटा