India News (इंडिया न्यूज),  Delhi Liquor Scam Case:आप नेता संजय सिंह को शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है, यह भारत की कानून प्रवर्तन एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के तहत आम आदमी पार्टी (आप) नेता संजय सिंह के आवास पर तलाशी लेने के बाद हुआ है।

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा…

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा, “पिछले करीब 15 महीनों से भाजपा एक तथाकथित शराब घोटाले की आड़ में हम पर आरोप लगा रही है। पिछले 15 महीनों में 1 हजार जगहों पर ईडी द्वारा छापेमारी कराई गई है। कई अफसर इसमें लगे हुए हैं। 15 महीने बीतने के बाद, लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जांच में आज तक किसी एजेंसी को फूटी कौड़ी तक नहीं मिली। अगर कोई घोटाला होता तो न जाने कितनी संपत्ति बरामद होती। ये दिखाता है कि ये राजनीति से प्रेरित है।”

AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ED की छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री वी. के. सिंह ने कहा, “सरकार को पहले जो राजस्व मिलता था उसे अगर कम करके फायदा प्राइवेट ऑपरेटर को दिया गया तो क्या ये घपला नहीं है? जब तक शराब नीति बदली नहीं गई थी तब तक सरकार का राजस्व ज्यादा था। आखिर ये फायदा किसे गया? इसलिए सभी चीजें खोजी जा रही हैं और छापेमारी की जा रही है। मेरा मत है कि यदि चीजें गलत हैं तो उसपर सफाई नहीं देनी चाहिए। ये मामला ED का है उसपर कुछ और करने की जरूरत नहीं है।”

यह भी पढें: