Delhi Liquor Scam: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जांच एजेंसी सीबीआई को दस हजार से अधिक पन्नों के दस्तावेजों की नंबरिंग करने की मोहलत दी है। बता दें कि इनमें से कई दस्तावेजों को फाइल करना है, जिनमें से कई फाइलें बहुत ही भारी भरकम हैं। वहीं अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।
जल्द ही दाखिल की जाएगी पूरक चार्जशीट
आपको बता दें कि CBI ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि जल्द ही पूरक चार्जशीट दाखिल की जाएगी, क्योंकि मामले में अभी भी नई चीजें और नए खुलासे होने बाकी हैं। CBI ने कोर्ट से कहा कि जांच और पूछताछ के दौरान कई खुलासे हुए हैं जिससे और लोगों के शामिल होने के सबूत मिल रहे हैं। इन संदिग्ध लोगों में कई अधिकारी और अन्य महत्वपूर्ण लोग भी हैं। ये सभी लोग लाइसेंस वालों और पैसे लगाने वालों के साथ मिलकर साजिश में शामिल थे। हालांकि अभी उन पर और गहरी जांच की जरूरत है।
AAP नेताओं की जमानत पर रोक लगाने से इंकार
जानकारी दे दें कि दिल्ली घोटाले में इससे पहले गुरुवार को आरोपी और आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर तथा अभिषेक बोइनपल्ली की जमानत को लेकर चुनौती देने के मामले में सुनवाई हुई थी। CBI ने दोनों नेताओं की जमानत के खिलाफ एक याचिका दाखिल की थी। लेकिन सुनवाई के वक्त अदालत ने दोनों आरोपियों की जमानत पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। सीबीआई की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी किया है। जिसके बाद अब इस मामले में 1 दिसंबर को अगली सुनवाई होगी।
Also Read: पीएम मोदी आज संविधान दिवस समारोह में होंगे शामिल, ई-कोर्ट परियोजना की करेंगे शुरुआत