जब भी कोई जब खरीदारी करने जाता है तो वह सस्ते दामों पर अच्छे सामान खरीदना चाहता है इसके अलावा जो पुराने मार्केट हैं उस पर ग्राहकों का भरोसा ज्यादा देखने को मिलता है तो आज हम आपको दिल्ली की ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां पर सस्ते दामों पर अच्छा सामान मिलता हैं। जिस वजह से उन मार्केट में हमेशा ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है।

चांदनी चौक की रौनक

आपको बता दे चांदनी चौक नाम सुनते ही यह समझ में आ जाता है कि यह बेहद खास जगह है। चांदनी चौक हमेशा ही गुलजार रहता ह। यहां पर कपड़े, अच्छे खान-पान, साज सजावट अन्य आवश्यक चीजें बेहद सस्ती दरों पर मिलती है।

बता दे चांदनी चौक का सामान बेहद सस्ते होते हैं और दिल्ली के दूसरे दुकानों पर चांदनी चौक की तुलना में 2 से 3 गुना महंगा सामान मिलता है बीते कुछ महीनों से चांदनी चौक की सड़कों पर लाल पत्थर बिछाने और साफ सफाई और अच्छी लाइटिंग की वजह से यहां पहले से अधिक रौनक देखने को मिल रही है।