India News (इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो जिससे रोज हजारों लोग सफर करते हैं उसी दिल्ली मेट्रो से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां दरवाजे में कपड़ा फंसने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सफदरजंग अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सिर में गंभीर चोट के कारण महिला कोमा में चली गई थी और शनिवार को उसकी मौत हो गई।
मैट्रो ट्रैक पर लगी चोट
दिल्ली के इंद्रलोक स्टेशन पर बृहस्पतिवार को मेट्रो के दरवाजे में महिला का कपड़ा फंस गया था। इस वजह से चलती मेट्रो के साथ वह दूर तक घिसटती चली गई थी और बाद में मैट्रो ट्रैक पर गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी।
दौरा पड़ने से यात्री की मौत
बता दें यह पहला मामला नहीं है जहां इससे पहला मेट्रो में 9 दिसंबर को एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ट्रेन में दौरा पड़ने से यात्री की मौत हो गई, लेकिन मेट्रो में उसे प्राथमिक इमरजेंसी चिकित्सा सहायता नहीं मिल पाई। वहीं12 नवंबर को कुतुबमीनार मेट्रो स्टेशन उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी भूरा सिंह की प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच में फंसकर मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-
- Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि में किया बढ़ोतरी, विधायकों को अब मिलेगा करोड़ों का फंड
- Rajasthan CM Oath Ceremony: राजस्थान के नए सीएम बने भजन लाल, पीएम मोदी समेत कई बड़े नेता हुए शामिल
- Parliament Security Breach: राहुल गांधी ने बताया संसद की सुरक्षा में चूक की वजह, जानें क्या कहा