India News(इंडिया न्यूज), Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। एक प्रमुख स्टेशन को यात्रियों के एंट्री और एग्जिट के लिए बंद कर दिया गया है। यानी यात्री इस स्टेशन पर ना ही उतर सकेंगे और ना ही चढ़ सकेंगे। अगर आप भी मेट्रो के यात्री हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें ताकि आपकी यात्रा में कोई बाधा न उत्पन्न हो। आइए इस खबर में आपको बताते हैं पूरा मामला..
IPL 2024 में CSK का सफर हुआ खत्म, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कही ये बात-Indianews
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिभव की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि वह रविवार को अपने विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय की ओर कूच करेंगे। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात व्यस्त रहेगा।
IPL 2024: मैथ्यू हेडन की बेटी ने हैदराबादी बिरयानी का लिया आनंद, वीडियो वायरल-Indianews
ये रास्ते रहेंगे व्यस्त
आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर लिखा गया है कि ‘दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात व्यस्त रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों पर जाने से बचें और अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’