Delhi Metro: नया साल आने वाला है। आज साल 2022 का आखिरी दिन है। आज रात पूरी दुनिया में न्यू ईयर का जश्न मनाया जाएगा। ऐसे में इसे लेकर देश दुनिया में जश्न की तैयारी जोरों-शोरों पर है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस और डीएमआरसी ने एक गाइडलाइन जारी कर दी है। आज साल के आखिरी दिन यानि की 31 दिसंबर के दिन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

DMRC ने ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि डीएमआरसी (DMRC) ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि “नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर के दिन भीड़ को नियत्रंत करने के लिए रात 9 बजे के बाद राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। वहीं, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन के प्रस्थान तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।“

Also Read: बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर की जिम मालिक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस