India News (इंडिया न्यूज), G-20 summit in Delhi:  दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और ‘नियंत्रित क्षेत्रों’ में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया है। बता दें देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है।देश की राजधानी में जी-20 सुरक्षा व्यवस्था पर कोई चूक न हो, इन सब मामलों को देखते हुए स्कूलों को भी बंद करने की अनुमति दी गई है। साथ ही इन दिनों आफिस के काम को वर्क फ्राम होम रखने का आदेश जारी होगा।

स्कूलों को बंद रखने पर सहमति

जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर तैयारियों को अंतिम मूर्त देने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इस कि सम्मेलन के दौरान आगंतुकों के साथ आम लोगों को भी आवाजाही में कोई दिक्कत न हो। इसी बात को लेकर 8-10 सितंबर तक नई दिल्ली क्षेत्र के सभी सरकारी व गैर सरकारी व स्कूलों को बंद रखने पर सहमति बन गई है। आपको बता दें, इस दौरान कोई भी कंपनी या कार्यालय अपने कर्मचारियों से घर से काम करा सकती है, ताकि काम प्रभावित न हो।

बंद रहेंगें स्कूल और कॉलेज

इस संबंध में जी-20 से संबंधित तैयारियों से जुड़े एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि राजधानी में आठ से दस सितंबर तक जी-20 के मेहमानों की मौजूदगी रहेगी। सितम्बर के आठ को शुक्रवार, नौ को शनिवार और  दस को रविवार रहेगा। ऐसे में तैयारी है कि आठ सितंबर को नई दिल्ली क्षेत्र के सभी कार्यालयों व स्कूलों को बंद रखा जाए। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि सारा ध्यान शुक्रवार को यानि आठ सितम्बर को लेकर है, बाकी तो शनिवार को अधिकांश कार्यालय बंद रहते हैं और थोड़े बहुत हैं तो वर्क-फ्रॉम होम से आसानी से काम हो सकता है। ऐसा कोरोना काल में लगभग सभी कार्यालयों ने किया है तो किसी को कोई खास दिक्कत भी नहीं होगी।

यह भी पढ़े-