Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आई है जो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। दरअसल, दिल्ली के एक अस्पताल के अंदर कुछ पुजारी हवन करते नज़र आ रहे हैं। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें यह तस्वीर एक मीडिया कर्मचारी द्वारा साझा की गई है। इस तस्वीर में चार पुजारी अस्पताल की लॉबी में हवन करते हुए दिखाई दें रहे है। वहीं प्रवेश द्वार पर व्हीलचेयर देखी जा सकती है।

अस्पताल परिसर के अंदर हुआ हवन

इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर कर मीडिया कर्मचारी जॉर्ज वर्गीस ने लिखा,”भगवान हमें बचाएं। द्वारका में केंद्रीय वातानुकूलित @मणिपाल अस्पताल के अंदर सांस लेने में तकलीफ वाले एक मरीज के साथ।”

रोगियों के जीवन को खतरा

बता दें इस पोस्ट को लगभग 6,00,000 बार देखा जा चुका है। जिसमें कुछ यूजर्स ने अस्पताल पर अपने परिसर के अंदर अनुष्ठान करने की अनुमति देने पर सवाल उठाया। वहीं अन्यों ने अस्पताल पर अग्नि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करने और अपने रोगियों के जीवन को खतरे में डालने का आरोप लगाया।

अस्पताल ने मांगी माफी

यूजर्स द्वारा सवाल उठने पर मणिपाल अस्पताल ने भी ट्वीट कर जवाब दिया है।

ये भी पढ़े: संसद सदस्यता गवाने के बाद राहुल गांधी ने बदला अपना ट्विटर बायो