India News (इंडिया न्यूज़), Delhi: दिल्ली में अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर केंद्र के अध्यादेश पर राजनीति तेज हो गई है। इस बीच सियासी दलों में बीच जारी आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं रहा है। विपक्षी दलों की बैठक के बाद भी ये विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अध्यादेश के मुददे पर आम आदमी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधने के बजाए कांग्रेस पर हमलावार है। इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सत्ता में होंगे तो अहंकारी हो जाएंगे तो क्या होगा सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार (मोहब्बत की दुकान ) की बात करते हैं। जबकि असलियत में वैसा दिख नहीं रहा है। अगर वो वास्तव में ऐसा करते हैं तो वो दिखाई भी देनी चाहिए।

क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने

उन्होंने कहा  “मैं हमेशा देखता हूं कि राहुल गांधी प्यार की बात करते हैं और कहते हैं कि बीजेपी नफरत फैलाती है। इसलिए अगर राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ चला रहे हैं तो जो भी उनके पास आएगा वह प्यार खरीद सकता है। जब उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्यार फैलाती है तो उन्होंने कहा कि यह दिखाने के लिए भी। अभी वह (राहुल गांधी) सत्ता में नहीं हैं इसलिए उनमें अहंकार नहीं है, लेकिन जब वह सत्ता में होंगे तो अहंकारी हो जाएंगे तो क्या होगा। इसलिए उन्हें संतुलित होने की जरूरत है और दिखाना होगा कि वह प्यार फैला रहे हैं।”

Also Read: पुतिन की सख्ती के आगे झुकी वैगनर आर्मी, येवगेनी ने किया समझौता, मोड़ लिया टैंकों का रास्ता