दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसके दौरान उन्होनें कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सेना, पुलिस, दमकल विभाग और होमगार्ड जैसे कई विभागों से जिन-जिन जांबाजों ने जनता की सेवा में अपनी जान गंवा दी, उनकी शहादत को सलाम है। उन सभी शहीदों के परिजनों को दिल्ली सरकार एक-एक करोड़ की सम्मान राशि दे रहे हैं।

जवानो की जान की कीमत तो नहीं लगाई जा सकती- सीएम केजरीवाल

हम देखते हैं कैसे सेना के जवान, पुलिस के जवान, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। जवानो की जान की कीमत तो नहीं लगाई जा सकती, लेकिन उनके परिजनों की सहायता की जा सकती हैं। हमारी सरकार ऐसे शहीदों के परिजनों को एक एक करोड़ की सहायता राशि देती है।

इन परिवारों को मिलेंगे रुपये

1.सीएम केजरीवाल ने बताया कि नांग्लोई के दिनेश कुमार CRPF के कोबरा बटालियन में थे। 2013 में वे IED ब्लास्ट में घायल हो गए थे, 2017 में उनका निधन हो गया।

2.द्वारका के कैप्टन जयंत जोशी सेना में को-पायलट थे, पठानकोट में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वे शहीद हो गए।

3.दिल्ली पुलिस के ASI रहे महावीर जी की ट्रैफ़िक ड्यूटी के दौरान एक गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

4.दिल्ली फ़ायर डिपार्टमेंट में प्रवीण कुमार फ़ायर ऑप्रेटर थे, एक फ़ैक्ट्री की आग बुझाने के दौरान उनका निधन हो गया था।

5.दिल्ली पुलिस में रहे रोहिणी के राधेश्याम, ट्रैफ़िक ड्यूटी में थे, उनकी एक गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई थी।

6.नरेला के भरत सिंह होम गार्ड में थे, नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक गाड़ी से हुई दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी।

7.वेस्ट विनोद नगर के नरेश कुमार होम हार्ड में थे उनकी भी ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

8.पांडव नगर के पुनीत गुप्ता सिविल डिफ़ेंस वालंटियर थे, ड्यूटी के दौरान एक ट्रक की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई थी।

इन आठों शहीदों को हम नमन करते हैं, भगवान इनकी आत्मा को शांति दे। हम इनके परिजनों की मदद के लिए हमेशा खड़े रहेंगे।