एम्स दिल्ली

भारतीय (एम्स) की मेस से फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के द्वारा लिए गए 15 सैंपल में से 4 की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें द्वारा लिए गए 15 सैंपल में से 4 की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें क्वालिटी खराब थी। पनीर के सैंपल में घी की जगह रिफाइंड मिला जानकारी के मुताबिक मामले को गंभीरता से देखते हुए इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए सैंपल की रिपोर्ट संबंधित फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) को भेजी जा चुकी है।

संचालक को छह माह की सजा संभव

जानकारी के लिए बता दें कि एम्स की खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों ने मेस व कैफे का औचक निरीक्षण किया था। जिसके दौरान यहां खाने की गुणवत्ता खराब पाए जाने के चलते छात्रावास 7 की मेस और हॉस्टल 5 के कैफे को बंद कर दिया गया था। मामले में सूत्रों का कहना है कि एम्स की मेस से लिए गए सभी सैंपल लीगल थे और इनके फेल होने पर मेस व कैफे में सेवा दे रहे संचालक को छह माह की सजा हो सकती है।

ये भी पढ़े- Congress Rally: रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, बीजेपी को घेरने की पुरी तैयारी।