India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली के सुल्तानपुरी से इंसानियत को तार-तार करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक महिला पर गुस्से में अपने पति का दाहिना कान काट दिया।
पुलिस ने दी जानकारी
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी जानकारी के अनुसार बता दें कि, दाहिने कान का ऊपरी हिस्सा कट गया है, जिसके कारण सर्जरी कराने की जरूरत पड़ी। इलाज के बाद पीड़ित ने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने बताया कि, महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 324 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस फिलहाल घटना की आगे की जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दें कि, शिकायतकर्ता ने पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए कहा कि, झगड़ा 20 नवंबर को तब हुआ जब वह कचरा निपटाने के बाद घर लौटा। एक अनिर्दिष्ट मुद्दे पर उसकी पत्नी के साथ बहस हुई, जिसके दौरान उसने बच्चों के साथ अलग रहने की इच्छा व्यक्त करते हुए घर और अपने हिस्से की बिक्री की मांग की। इसके साथ ही बता दें कि, पुलिस को 20 नवंबर को अस्पताल से घटना की जानकारी मिली और उसके बाद जांच शुरू की गई। पीड़ित की स्वास्थ्य स्थिति के कारण, वह शुरू में बयान नहीं दे सका, लेकिन 22 नवंबर को, उसने पुलिस से संपर्क किया और एक लिखित शिकायत दर्ज की, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई। जांच जारी है।
ये भी ढ़े
- Yogi Telangana Visit: तेलंगाना में सीएम योगी का ऐलान, सत्ता में आने पर हैदराबाद को दिया जाएगा नया नाम
- Rajasthan Election : राजस्थान में वोटिंग खत्म कई जगह हिंसा के…