India News (इंडिया न्यूज़),Delhi Ordinance: दिल्ली ऑर्डिनेंस पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ” किसी भी पार्टी की सरकार हो, उसकी शक्तियां छीनना संविधान के खिलाफ है। उन्होंने चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि जब हम सदन में इस पर चर्चा कर रहे थे तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना चुनावी भाषण शुरू किया।
उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि कम से कम आज उन्हें (अमित शाह) मणिपुर की घटना पर शर्मिंदगी स्वीकार करनी चाहिए। अगर हमें सदन में अपने विचार रखने का मौका नहीं मिला और गृह मंत्री ने अपना चुनावी भाषण शुरू कर दिया तो हमारे पास सदन से बाहर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
गौरतलब है कि दिल्ली में ग्रुप A के अफ्सरों के ट्रांसकर और पोस्टिंग को लेकर लोकसभा में पेश बिल पारित हो गया है। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस अलावा विपक्षी गठबंधन पर भी तंज कसा।
विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मेरा सभी पक्ष से निवेदन है कि चुनाव जीतने के लिए किसी पक्ष का समर्थन या विरोध करना, ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। नया गठबंधन बनाने के अनेक प्रकार होते हैं। विधेयक और क़ानून देश की भलाई के लिए लाया जाता है इसलिए इसका विरोध और समर्थन दिल्ली की भलाई के लिए करना चाहिए। उन्होंने कहा कि (विपक्ष) गठबंधन बनाने के बाद भी, नरेंद्र मोदी पूर्ण बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
“बंगले बनाने जैसे भ्रष्टाचार को छुपाने..”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि साल 2015 में दिल्ली में एक ऐसी पार्टी सत्ता में आई जिसका मकसद सिर्फ लड़ना था, सेवा करना नहीं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि समस्या ट्रांसफर पोस्टिंग करने का अधिकार हासिल करना नहीं, बल्कि अपने बंगले बनाने जैसे भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए सतर्कता विभाग पर कब्ज़ा करना है।
Also Read:
- मणिपुर हिंसा को लेकर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, खड़गे और धनखड़ में नोकझोंक
- ‘संयुक्त राष्ट्र के सदस्य भी देखना चाहते हैं बदलाव, लेकिन कुछ सिस्टम में छेड़खानी कर रहे’, पाकिस्तान और चीन पर जयशंकर का निशाना