पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में भारी बारिश ने अपनी दस्तक दी थी जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन इस बारिश से दिल्ली की हवा में कोई बदलाव नहीं देखा गया और दिल्ली की हवा खराब होनी शुरू हो गई है। इसी चीज को देखते हुए दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हवा का स्तर खराब रहने की आशंका जताई जा रही है।

किन जगहो पर खराब रहेगा प्रदूषण स्तर?

सीएक्यूएम (कमिशन फॉर एयर क्वालिटी एंड मैनेजमेंट) ने दिल्ली एनसीआर की सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। वहीं सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में रविवार को एक्यूआई 232 दर्ज किया गया था, बहादुरगढ़ में यह 236, बल्लभगढ़ में 226, भिवाड़ी में 281, धारूहेड़ा में 345, फरीदाबाद में 229, गाजियाबाद में 286, ग्रेटर नोएडा में 258, गुरुग्राम में 231, मानेसर में 251 और नोएडा में 258 प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया। वहीं दिल्ली का सबसे बड़ा हॉट-स्पॉट आनंद विहार साबित हुआ जिसका एक्यूआई 427 दर्ज किया गया।

अगले छह दिनों में बिगड़ेगी स्थिति

आपको बता दें कि आईआईटीएम पुणे के अनुसार 19 अक्टूबर तक प्रदूषण का स्तर खराब ही रहेगा। इतना ही नहीं अगले छह दिनों तक भी प्रदूषण स्तर खराब ही बना रहेगा।

ये भी पढ़ें- रूस का कीव पर हमला जारी, अमेरिका ने की निंदा