India News (इंडिया न्यूज), Delhi Seema Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड की तरह ही दिल्ली में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नामी प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए चौंकाने वाला तरीका अपनाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर अनिल सिंह (47) ने अपनी पत्नी सीमा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को प्लास्टिक के बोरे में भरकर सीमेंट और बालू का मिश्रण डालकर उसे ठोस बना दिया। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया।
इस तरह हुई महिला के शव की पहचान
महिला के शव की पहचान उसकी नाक में पहनी गई नोज पिन के आधार पर हुई। हत्या के बाद अनिल ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि उसकी पत्नी वृंदावन गई है। हालांकि, पुलिस की पूछताछ और सबूतों की कड़ियों को जोड़ने के बाद मामला सामने आ गया। जांच के दौरान अनिल का साथी शिवशंकर भी इसमें शामिल पाया गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सीमा सिंह और अनिल की शादी करीब 20 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक 17 साल का और दूसरा 6 साल का है। पिछले कुछ समय से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे।
राजस्थान के इस इलाके में अब शिव मंदिर को बनाया निशाना, की गई तोड़फोड़, शिवलिंग समेत कई मूर्तियां खंडित
सीमा के माता-पिता ने क्या कहा?
अनिल अपनी मां के साथ गुरुग्राम के एक फार्महाउस में रहता था, जबकि सीमा अपने बेटे के साथ दिल्ली के द्वारका स्थित बंगले में रहती थी। सीमा के माता-पिता का कहना है कि द्वारका स्थित बंगले की चाबियां सिर्फ दो लोगों सीमा और अनिल के पास थीं, जिससे हत्या में उसके पति के शामिल होने की पुष्टि हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह स्पष्ट हो गया है कि सीमा की गला घोंटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और हत्या के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।