India News (इंडिया न्यूज़) Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में एमसीडी सदन में आज जमकर हंगामा हुआ। यामुना बाढ़ के मुददे पर बीजेपी और आप के पार्षद आपस में भिड़ गए। इस दौरान सदन में नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला, साथ ही खिचतान और पोस्टर बाजी भी देखने को मिली। बता दें  दिल्ली में पिछले दिनों पैदा हुई बाढ़ की स्थिति पर विपक्षी पार्षद एमसीडी सदन में इस मुद्दे को उठा रहे हैं। 

एमसीडी सदन में हंगामे पर बोलती हुए दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा “भाजपा को यह स्वीकार करना होगा कि वे एमसीडी सदन में शासन नहीं कर रहे हैं क्योंकि दिल्ली की जनता ने निगम में आप को जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि हम मनोनीत पार्षदों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रहे हैं और जब तक लंबित फैसला नहीं आ जाता, हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। दलगत राजनीति पर ध्यान दें और वार्ड समितियों के गठन के लिए डीएमसी अधिनियम और संविधान के अनुसार तकनीकीताओं पर ध्यान दें,”

जोरदार बारिश की चलते पैदा हुई थी बाढ़ की स्थिति

बता दें कि बीते दिनों हिमाचल, पंजाब और हरिय़ाणा में जोरदार मॉनसूनी बारिश के चलते प्रदेशों के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी। जिसके बाद हरियाणा के हथनिकुड़ से पानी छोड़े जाने के चलते दिल्ली के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई। यमुना नदी के किनारे बसे कई इलाके पानी से लबालब हो गए। जिसके बाद लोगों के घरों से निकाल कर राहत शिविरों में  पहुंचा गया था।

ये भी पढ़ें – Raigarh: रायगढ़ में निर्माणाधीन पुलिया गिरने से पांच लोगों की, कई लोगों के फंसे होने की आशंका