Delhi Traffic Police Advisory: देशभर में आज हिंदू समुदाय का होलिका दहन और मुस्लिम समुदाय का शब-ए-बारात त्योहार एक ही दिन यानि आज मनाया जा रहा है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने, ओवर-स्पीडिंग, लापरवाह ड्राइविंग, रेड लाइट जंपिंग, ट्रिपल राइडिंग, दोपहिया वाहनों पर स्टंट करने से रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए है।
दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होनें 9,000 स्थानीय पुलिसकर्मियों के अलावा सुरक्षाकर्मियों की 150 से अधिक कंपनी व 800 यातायात पुलिसकर्मी शब-ए-बारात के लिए तैनात किए हैं।
600 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी
उन्होनें कहा कि शब-ए-बारात 7 मार्च को और दरमियानी की रात 8 मार्च को मनाई जाएगी। इसके लिए हमनें दिल्ली में 600 से ज्यादा जगह नाकाबंदी की है और 1,300 मोटरसाइकिल गश्ती दलों को तैनात किए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 283 रणनीतिक स्थानों पर 759 यातायात अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।
सड़कों पर तैनात होंगे स्पेशल टीम के जवान
आपको बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने ये एडवाइजरी होली के दिन होने वाले हुड़दंग को रोकने के लिए की है। होली के दिन पुलिस के विशेष जांच दल सड़कों पर तैनात रहेंगे जिनमें 2033 यातायात अधिकारी शामिल हैं। जिसमें 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पॉइंट्स और संवेदनशील पॉइंट्स पर होली महोत्सव पर तैनात किया जाएगा।
.ये भी पढ़ें: आज है शब-ए-बारात, जानें इससे जुड़ी खास बातें