India News(इंडिया न्यूज),Delhi: केंद्र सरकार और बंगाल सरकार के बीच चल रहे मनरेगा और आवास योजना विवाद खत्म होता हुआ नहीं दिख रहा है। जिसके बाद अपनी मांगो को लेकर अड़ी तृणमूल मनरेगा निधि के बकाये की मांग को लेकर आज यानी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करेगी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, प्रदर्शन में शामिल होने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी रविवार को दिल्ली पहुंच गए थे। जबकी हैरान करने वाली खबर ये है कि, टीएमसी समर्थकों से भरी 49 बसें सोमवार को दिल्ली पहुंचेंगी। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये प्रदर्शन कितना प्रभावशाली होने वाला है।
केंद्र ने अभी तक भुगतान नहीं किया- महासचिव
इस मामले में जानकारी देते हुए टीएमसी महासचिव ने कहा कि, बंगाल के लोगों का हक मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि, राज्य सरकार ने दिसंबर, 2022 में लाभार्थियों की सत्यापित सूची भेजी थी, लेकिन केंद्र ने अभी तक भुगतान नहीं किया है। अगर कोई 100 दिन के काम या आवास योजना में भ्रष्टाचार का दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए, लेकिन लाभार्थियों का पैसा क्यों रोका जाता है?
“फाइट फॉर राइट”
वहीं इस प्रदर्शन के नामाकरण पर बात करते हुए पार्टी अधिकारियों ने कहा कि, दो अक्तूबर को राजघाट पर तृणमूल अपने सांसदों और राज्य मंत्रियों के साथ शांतिपूर्ण धरना देगी। इस कार्यक्रम को ‘फाइट फॉर राइट’ नाम दिया गया है। हलाकि इससे पहले, अभिषेक बनर्जी ने बताया था कि, 2 तारीख को हम सबसे पहले राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद हम वहां पर कुछ घंटे शांतिपूर्ण धरना देंगे। इसमें राज्य सरकार के मंत्री और सांसद रहेंगे मौजूद। हमारा दोपहर को शांतिपूर्ण मोमबत्ती जुलूस निकालने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद तीन तारीख को जंतर-मंतर में प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इसका बंगाल के सभी पंचायतों में इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
ये भी पढ़े
- स्वर्ण पदक से चूकी भारतीय बैडमिंटन टीम, शुरुवाती दो जीत के बाद मिली हार
- नोशनल वार्षिक वेतन वृद्धि के मामले में मुख्य सचिव ने मांगा जवाब, न्यायमूर्ति अब्दुल मोईन ने दिया आदेश