India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather: दिल्ली (Delhi Weather Update) में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बात करें बीते शनिवार की तो राजधानी में कई इलाकों में बहुत हल्की बारिश हुई। इसी के साथ पूरे दिन बादलों की आवाजाही होती रही। इस बीच कभी-कभी थोड़ी धूप झलक दिखाती रही। इसका असर तापमान पर भी पड़ा जो पिछले दिन के मुकाबले तापमान में 1.3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ है। उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। अलग-अलग समय पर कई इलाकों में हल्की वर्षा हुई जिसने तपती गर्मी को कंट्रोल रखा है। भारतीय मौसम विभाग की मानें तो आज 4 जुलाई को रविवार को आकाश में काले बादल छाए हुए हैं। आसार है कि गरज के साथ बूंदाबांदी या बहुत हल्की वर्षा (Delhi Rain) आपको भी गा सकती है।

  • कितना रहेगा तापमान?
  • हवा की गुणवत्ता
  • दिल्ली का एयर इंडेक्स 67

कितना रहेगा तापमान?

वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस बने रह सकते हैं। आज आपको उमस भरी गर्मी सता सकती है। यही हाल सोमवार को भी रहने के आसार है। वहीं  मौसम विभाग (IMD) की ओर से गलवार व बुधवार के लिए यलो अलर्ट है। इसके कारण दोनों दिन हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

Delhi Fire: कराला इलाके के एक गोदाम में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौजूद  

हवा की गुणवत्ता

दिल्ली (Delhi Weather) में बीते शनिवार को हवा की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई थी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की मानें तो आने वाले तीन दिन हवा की गुणवत्ता ऐसी ही रहेगी। सीपीसीबी (CPCB) की  रिपोर्ट पर नजर डाले तो;

-दिल्ली का एयर इंडेक्स 67

-फरीदाबाद (Faridabad Weather) का 61

-गाजियाबाद (Ghaziabad Weather) का 56

-ग्रेटर नोएडा का 54

-गुरुग्राम (Gurugram Weather) का 84

-नोएडा (Noida Weather) का एयर इंडेक्स 75 रहा।

Weather Today: हिमाचल, उत्तराखंड, केरल में भारी बारिश की चेतावनी; आईएमडी ने इन राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया