नई दिल्ली (Delhi got heat alert in the month of February) देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने अभी से लोगो के पसीनेे छुड़ा दिए है। दिल्ली वालों को फरवरी में ही अप्रैल वाली गर्मी का अहसास हो रहा है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक सुबह पांच बजकर 30 निमट पर दिल्ली का तापमान 15.3 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से ज्यादा है।
-
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट
-
स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्देश जारी
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अलर्ट
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अलर्ट किया है। उन्होंने सभी से ‘नेशनल एक्शन प्लान’ पर ध्यान देने को कहा है इसमें कहा गया है कि देश में कुछ जगहों पर टेंपरेचर पहले ही हाई लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में गर्मी से होने वाली बीमारियां भी अब बढ़ने लगेंगी इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र ने सभी राज्यों को पहले ही सचेत कर दिया।
स्वास्थ्य विभाग के लिए निर्देश जारी
स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक दवाओं, इंट्रावेनस फ्लूड, आइस पैक, ओआरएस और सभी जरूरी चीजों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के लिए निर्देश जारी किए गए है। स्वास्थ्य सुविधा तैयारियों की समीक्षा की जानी चाहिए, सभी स्वास्थ्य सुविधाओं पर पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता के लिए भी कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Cyber Sickness: साइबर सिकनेस से रहे सावधान हो सकते हैं अपंग